
बच्ची की मौत के बाद मचा हंगामा, सड़क पर लगा जाम, प्रशासन ने मौके पर संभाली स्थिति
बक्सर, (खौफ 24) सदर अस्पताल में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक सात साल की बच्ची की मौत एंटी रेबीज इंजेक्शन लगने के चंद मिनटों बाद हो गई। बच्ची को कुत्ते ने काटा था और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल में भारी हंगामा हुआ आक्रोसित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया जिसके चलते अस्पताल के सारे कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग गए जिसका नतीजा यह हुआ कि कोई कर्मी नहीं रहने के चलते पहले से मौजूद मरीजों की स्थिति बिगड़ने लगी और स्थानीय लोगों के सहयोग से मरीजों को अन्यत्र जगह ले जाना पड़ा।

मृत बच्ची की पहचान वरुणा गांव निवासी प्रदीप यादव की पुत्री साजन कुमारी के रूप में हुई। साजन की उम्र लगभग सात वर्ष थी। सुबह करीब 11:30 बजे साजन को कुत्ते ने काट लिया था। परिजन उसे लेकर संध्या चार बजे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर को दिखाने के बाद उसे एआरवी का इंजेक्शन लगाया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बक्सर सदर अस्पताल की यह नई घटना नहीं है अगर इस अस्पताल का दशा नहीं सुधरता है तो हम चुप बैठने वाले नहीं है और क्षेत्र में एक बड़ी आंदोलन होगी

पूरी घटना का सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बाद में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।
साभार