
बंद बोरे में शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई, क्या है सच ?
पटना सिटी, (खौफ 24) बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर में बंद बोरे में शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। शनिवार की देर शाम बाईपास थाना को सूचना मिली कि बेगमपुर पार पोखरा के नजदीक एक बोरे में शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बेगमपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया।
प्रारंभिक जांच में लग रहा हैं कि अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की और फिर उसके शव को बोरे में भरकर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। इधर घटना कि सूचना मिलते ही DSP-2 डॉ गौरव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले कि छानबीन में जुट गए। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है।