
आटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल नही होगा
पटना, (खौफ 24) प्रमंडलीय आयुक्त और पटना संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अधिकारीयों के साथ शनिवार बैठक हुई हैं। बैठक में 9 सितंबर को होने वाले ऑटो और ई-रिक्शा की हड़ताल को स्थिगत करने का निर्णय लिया गया हैं। बतादे की पटना प्रमंडलीय आयुक्त के आश्वासन पर आटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल एक सप्ताह के लिए टल गई। प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर विमर्श करेंगे। जोन परमिट का मामला कैबिनेट के फैसला से जुड़ा है। इसको छोड़कर अन्य समस्याओं का समाधान कराएंगे।
आटो एंव ई रिक्शा चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जोन परमिट और कलरकोडिंग सहित कई मांगों की लेकर नौ सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का घोषणा किया था। प्रमंडलीय आयुक्त के साथ बैठक के बाद आटो यूनियन के नेताओं की बैठक हुई। यूनियन् नेता राजकुमार झा, नवीन मिश्रा और अजय कुमार पटेल ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के आश्वन के कारण हड़ताल स्थगित कर दी गई। अगले शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त बैठक बुलाए हैं।