
घर में घुसे और लाखों रुपये के आभूषण व कीमती सामान लेकर फरार!
पटना सिटी, (खौफ 24) मालसलामी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लगभग आठ की संख्या में अपराधी घर में घुसे और लाखों रुपये के आभूषण व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है। मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।