
अश्लील तस्वीर से ब्लैकमेल करने वाली लेडी गैंग की सरगना समेत तीन गिरफ्तार
DHANBAAD(खौफ 24): जाल में लोगो को फंसाकर अश्लील तस्वीर लेकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की सरगना सहित तीन युवती और एक युवक को उस वक़्त गिरफ्तार किया जब यह गिरोह एक भोले भाले युवक को चुना लगा रही थी तभी धनबाद लोयाबाद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक युवक जो इनके शिकार हुए थे उनके शिकायत पर पुलिस ने लेडी सरगना के चार साथियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है।पुलिस को शिकायत मिली थी कि धनबाद मे कई ऐसे लेडी गिरोह लोगो को अपने जाल मे फंसा कर घर बुलाती है और उनके साथ अश्लील वीडियो बना उन्हे ब्लैकमेलिंग करती है पिछले दिनों एक सेक्स वर्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था आज फिर धनबाद के लोयाबाद के एक घर से इस रैकेट के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है।
इस मामले मे सरगना से पुलिस पुछ-ताछ्कर रही है कि ऐसे कितने ब्यूटी गैंग धनबाद के रईसो को चुना लगा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले मे पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है वही पकड़ी गई महिलाओं के बचाव में कई धनबाद के राजनीतिक दल से जुड़ी कई नामचीन महिला नेत्री भी थाना के आस पास मंडराते देखी गई वे इन महिलाओं को निर्दोष बता रही है।हालांकि ये रिश्ता क्या कहलाता है।ये किसी को नहीं मालूम सेक्स सर्विस की जाल फैलाकर अपने ब्यूटी के जादू में युवाओं और राइसो के बर्बाद करने वाले गिरोह का नेटवर्क कहां कहां फ़ैला है।अब देखना जिस्म का कारोबार से जुड़े असली सौदागर तक पुलिस कब तक पहुंचती है। साभार