
तीन शराब माफिया शराब से लदी पिकअप को छोड़ हुए फरार, बलिया पुलिस शराब लेकर अपनी थपथपा रही पीठ
Baliya(संजय कुमार तिवारी): बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरिपुर मंदिर के समीप मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पिकअप पर लदी 135 पेटी अवैध शराब को घेर लिया। पुलिस के सामने से शराब माफिया अवैध शराब से लदी पिकअप को छोड़कर फ़रार हो गए। अवैध शराब को सुखपुरा के रास्ते तस्करी के लिए ले जा रहे थे शराब माफियां। हालांकि बलिया पुलिस पर एक सवाल खड़ा हो रहा हैं कि सरकार पुलिस को सारी सुविधाएं उप्लब्ध कराई हैं तो पुलिस अवैध शराब की स्केनिंग कर जनकारी कर सकती थी और उसके विरुद्ध कार्यवाही भी कर सकती थी।
कि यह शराब अगर गोदामो से उठी हैं तो किस सरकारी दुकान के लिए जाना चाहिए और किस दुकान पर कहा जा रही थी। लेकिन कही न कही बलिया पुलिस और आबकारी टीम सवालो के घेरे में हैं।सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि शराब 26 की रात्रि में पकड़ी गई है और 27 तरीख यानी आज अभीतक कोई जानकारी नही की यह किसकी शराब है।अब देखना होंगा कि ऐसे शराब तस्करो के विरुद्ध बलिया पुलिस कार्यवाही करती हैं या बलिया पुलिस और शराब तस्करो के बीच चलती रहेगी अवैध शराब के खेल में आँख मिचौली।