
टक्कर मारी बाइक पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत – दो लोग गंभीर रूप से घायल!
पटना, (खौफ 24) -गया-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी चौराहे के पास शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहीं तीन बाइकों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है ۔जिसकी पहचान बबन यादव उसकी 8 साल की बेटी सुरुचि कुमारी बेटा सोनू कुमार की मौत हो गई है /दो घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। हादसे के गुस्साए लोगों ने कार चालक को जमकर पिटाई की गई है
घटनास्थल पर पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे है !कार चालक के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है ۔पब्लिक द्वारा पिटाई करने पर कार ड्राइवर भी घायल हो गया था जिसे भी इलाज के लिए भर्ती किया गया है पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि एक कार पर सवार ड्राइवर के साथ तीन महिला टीचर मसौढ़ी जा रही थी जिस समय घटना घटी है नए कानून के तहत कार दुर्घटना से तीन लोगो की मौत हुई जांच की जाएगी दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी