पूर्व डीआईजी शिवदीप लांडे से मिले बजरंग दल के संयोजक

अररिया, रंजीत ठाकुर : डीआईजी की नौकरी छोड़कर राजनीतिक में आए पूर्व चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे अपनी नई राजनीतिक पार्टी हिंद सेना बनाई है । राजनीतिक मकसद से क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मिलजुल रहे हैं वहीं भ्रमण के दौरान मंगलवार को अररिया जिला के फारबिसगंज पहुंचे जहां ज्योति होटल में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व डीआईजी शिवदीप लांडे का जोरदार स्वागत किया ।

वहीं श्री सोनी ने बताया लोगों के दुख दर्द एवं उनकी आवाज बनकर सहायता करने के लिए पूर्व आईपीएस शिप दिप लांडे द्वारा इतनी बड़ी पोस्ट को त्याग देना यह आम जनों के लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है। युवाओं के लिए यह एक उदाहरण भी बन गई है ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

श्री सोनी ने कहा शिवदीप लांडे जिस तरह से लोगों के बीच जा रहे हैं लोगों से मिल रहे हैं उनका दुख दर्द हाल-चाल की खबर ले रहे हैं । देखने से लग ही नहीं रहा है कि यह व्यक्ति आईपीएस की पोस्ट पर भी रहे हैं । क्योंकि आम लोगों की तरह बातचीत करना एवं युवाओं का मनोबल बढ़ाना पूरे परिवार का हाल-चाल पूछना कहीं ना कहीं शिवदीप लांडे आने वाले भविष्य में बिहार के लिए राजनीतिक में एक उभरता हुआ चेहरा नजर आ रहा है ।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999