
तीन चोर ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत गिरफ्तार!
पटना, (खौफ 24) ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के सामान चोरी मामले को लेकर रेल पुलिस ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान चला रही है। यहां अभियान के तहत दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है इस कड़ी में पटना रेल पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चार मोबाइल और लगभग 60 हजार रूपये भी बरामद किए गए हैं।
रेल थानाध्यक्ष गया जं० के द्वारा दल-बल के साथ विशेष चेकिंग किये जाने के क्रम में गया जं० रेलवे स्टेशन के पिलग्रिम प्लेटफार्म के हावड़ा छोड़ के पास पहुँचने पर वहाँ बैठे तीन व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आते देख उठकर वहाँ से तेज गति से बाहर जाने लगे तो संदेह के आधार पर तीनो को रूकने बोला गया तब वे भागने लगे। वहीं मौके से पुलिस बल के सहयोग से तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तीनों का तलाशी लिये जाने पर उनके पास से चार मोबाईल स्कीन टच लॉक अवस्था में पाया गया। बरामद मोबाईल के बारे में पूछने पर उनके द्वारा मोबाईल चोरी के होने की बात स्वीकार किया हैं। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से रेल थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव, कमल पंडित, रंजीत कुमार, निरज कुमार, कुणाल सिंह, उमेश कुमार शामिल थे।
()