
सुदखोरों की संपति जांच व बुलडोजर चलाने को लेकर व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च
यूपी(संजय कुमार तिवारी): रतसर बलिया एक फरवरी को आर्म्स व्यवसायी नन्दलाल गुप्ता द्वारा सुदखोरों के आतंक से फेसबुक लाइव आकर की गयी आत्महत्या प्रकरण में पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने को लेकर बृहस्पतिवार की देर शाम नव सृजित नगर पंचायत के व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया।
व्यापारियों ने मांग की है कि स्व.नन्दलाल गुप्त की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा सरकार को तत्काल देनी चाहिए। वृहस्पतिवार की देर शाम 8 बजे व्यापारी संगठन द्वारा नन्दलाल गुप्ता के सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया एवं नामजद एफआईआर दर्ज अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से मांग की।
इसके साथ यह भी कहा कि बलिया में बाबा का बुलडोजर चलें जिससे अपराधियों पर लगाम लगे। कैंडल मार्च में व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता,पिंटू गुप्ता, प्रशांत सिंह,सुजीत जायसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता अरविंद गुप्ता,हामिद रजा,अशोक गुप्ता,गुड्डू गुप्ता,प्रदीप गुप्ता बैजनाथ सोनी,पूर्व प्रधान नईम अख्तर,सपा नेता राम अशीष गौतम, श्री निवास यादव एवं प्रदीप गोंड सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे।