
लोक संस्कृति परंपरा सूर्योपासना का तीन दिवसीय महापर्व सूर्याही पूजा
धनबाद(खौफ 24): बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के घर में आयोजित झारखंड की अपनी लोक संस्कृति परंपरा आस्था व सूर्योपासना का तीन दिवसीय महापर्व सूर्याही पूजा के दूसरे दिन उपवास के अवसर पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी जी सहित पूरे परिवार के साथ चिटाही स्थित खोदो नदी के तट पहुंचकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्योपासना की।
और परिवार सहित कोयलांचल के लोगो के सुख अरोग्य एवं समृद्धि की प्रार्थना की सूरजाही यानी सूरज आही है की पूजा घर के आंगन में होती है।तीन दिनों के इस पर्व में पहले दिन नहाय-खाय या संझत होता है जिसमें पूजा करने वाले सात्विक भोजन करते हैं। दूसरे दिन उपवास होता है, जिसमें शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। तीसरे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घर के आंगन में बलि होती है,फिर भोज का आयोजन के साथ संपन्न होता है।