
ट्रैफ़िक एसपी ने किया विभिन्न चौक-थानों का निरीक्षण
पटना, (खौफ 24) पुलिस अधीक्षक यातायात अपराजित के नेतृत्व में आज शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर मासिक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान जीरो माइल ओपी, धनुकी मोड़, गांधी सेतु पुल के 46 नंबर पाया, मसौढ़ी मोड़, भूतनाथ, जगनपुर, फतुहा और दीदारगंज टोल प्लाजा के पास यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजग रहने, अनुशासन बनाए रखने तथा आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी। अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए मैदानी स्तर पर निरंतर निगरानी और अनुशासन का पालन आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान वाहनों के आवागमन, यातायात संकेतों की स्थिति तथा तैनात कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई।