ट्रेनी आईपीएस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार!

राँची(खौफ 24): अरगोड़ा थाना में प्रतिनियुक्त ट्रेनी आईपीएस ऋतिक श्रीवास्तव ने फार्मा दुकान में घुसकर लूटपाट करने के अभियुक्त को 12 घंटे में गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। लूट कांड के अभियुक्त अरमान खान को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस ने लूट के सामान भी बरामद कर लिए हैं। वह लालपुर के डंगरा टोली का रहने वाला है। अरमान खान ने 4 मई की रात हरमू रोड स्थित अपोलो फार्मा में घुस कर हथियार के बल पर लूटपाट की थी। रात में दुकान में कर्मी तहसीम आलम मौजूद थे।

उसने दुकान में घुसकर पहले कमर से पिस्टल निकाली और कर्मी तहसीम को गोली मारने की धमकी देते हुए कब्जे में लिया। फिर कैश काउंटर में रखे 7000 रुपए निकाले। दुकान में एक मोबाइल फोन रखा था, उसे भी उसने लूट लिया। दुकान से उसने कई हजार के महंगे सामान भी लूट लिए और फरार हो गया। ट्रेनी आईपीएस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की, तो अभियुक्त अरमान पकड़ा गया। अरगोड़ा थाना की पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

शराब दुकान में 14200 की विदेशी शराब चुरा ले गया चोर

इधर अरगोड़ा थाना क्षेत्र में ही हरमू स्थित शराब दुकान में चोरी की घटना हुई है। चोर ने दुकान का ताला तोड़ शराब दुकान में तीन मई की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था। करीब 14200 रुपए मूल्य के विदेशी शराब और 3500 रुपए नगद की चोरी कर फरार हो गया। लेकिन वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला है। उसमें कुछ लोग चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। इस संबंध में अरगोड़ा थाना में चार मई को शराब दुकान के कर्मी अंगद सोनी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999