गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर महादलित बच्चों के बीच मनाई खुशियां

जमुई(अंजुम आलम): 74 वें स्वतंत्रता दिवस व बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को समाजसेवी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.नीरज साह हांसडीह महादलित टोला पहुंचे।जहां एडीएम टोनिस मांझी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान एडीएम सत्येन्द्र कुमार मिश्रा के अलावा एसडीपीओ डाक्टर राकेश कुमार,डाक्टर नीरज साह,वार्ड पार्षद कविता कुमारी सहित अन्य लोगों ने राष्ट्रगान के साथ लहराते तिरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महादलित, गरीब व जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूली बैग के साथ – साथ पाठ्य सामग्री का वितरण कर पिछड़े – महादलित क्षेत्रों में शिक्षा को लेकर जागरूक किया।

साथ ही डाक्टर नीरज ने शिक्षा व स्कूल से वंचित बच्चों के लिए स्थानीय सामुदायिक भवन में पाठशाला खोलकर एक शिक्षक को मानदेय पर नियुक्त करने की बात कही ताकि सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद भी उसे ट्यूशन के माध्यम से बेहतर शिक्षा दी जा सके। इस दौरान लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए डाक्टर नीरज साह के कार्यों को खूब सराहा और अभिभावकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।एसडीपीओ डाक्टर राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा से ही एक सभ्य समाज का निर्माण होता है। प्राइवेट स्कूल जरूरी नहीं सरकारी स्कूल से भी लोग आईएस,आईपीएस बनते हैं। साथ ही उन्होंने उपस्थित बच्चों को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डाक्टर नीरज साह ने कहा कि शिक्षा के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। जरूरतमंद किसी भी बच्चे को पढ़ाई से संबंधित पाठ्य सामग्री की आवश्यकता है तो वो उनके व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज कर या मुलाकात कर कह सकते हैं। वैसे बच्चों के घरों पर कुरियर के माध्यम से पाठ्य सामग्री पहुंचाया जाएगा।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999