इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया
रांची(खौफ 24): झारखंड पुलिस महकमे में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पुलिस स्थापना पार्षद की बैठक में 10 इंस्पेक्टर्स के तबादले का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में 77 पुलिसकर्मियों ने आवेदन दिया था। इसमें 10 आवेदन को स्वीकृत किया गया है। अन्य 67 पुलिसकर्मियों का आवेदन अस्वीकृत किया गया। झारखंड पुलिस मुख्यालय के कार्मिक डीआईजी ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार सिमडेगा में तैनात इंस्पेक्टर सुरेश को रामगढ़, एसीबी में तैनात रविद्रनाथ सिंह रांची, विशेष शाखा में तैनात महेश कुमार सिंह बोकारो, झारखंड जगुआर में तैनात शंकर कामती को बोकारो, विशेष शाखा में तैनात योगेंद्र सिंह को रामगढ़ देवघर में तैनात मनोज कुमार मल्लिक को जमशेदपुर सीआईडी में तैनात राजेश कुमार -1 को विशेष शाखा और गढ़वा में तैनात राजेश कुमार का एटीएस में तबादला किया गया है। इसी क्रम में 67 इंस्पेक्टर्स के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है।