
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने ट्रैक्टर पर बैठकर स्थलीय निरीक्षण किया
बलिया, संजय कुमार तिवारी : नगर विधानसभा के माल्देपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे गंगा नदी के द्वारा हो रहे कटान को देखने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने ट्रैक्टर पर बैठकर स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को कटान रोकने के लिए त्वरित एवं ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। जनहित से जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय पर हर संभव प्रयास सुनिश्चित किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा और निर्माणाधीन परियोजना की गुणवत्ता बनी रहे।