प्रखंड कार्यालय में घुसकर पातेपुर वीडियो की जबरदस्त पिटाई.

वैशाली(खौफ 24): प्रखंड कार्यालय में घुसकर पातेपुर वीडियो की जबरदस्त पिटाई. वीडियो का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज. वीडियो ने प्रमुख पति सहित 10 लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप. कहा 2 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. नहीं देने पर किया मारपीट.

वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड से है जहां प्रखंड पदाधिकारी के चेंबर में घुसकर जबरदस्त मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना के बाद वीडियो को स्थानीय अस्पताल लाया गया था जहां से उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

वीडियो ने इस मामले में प्रमुख पति सहित एक दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. वीडियो ने यह भी आरोप लगाया है कि 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी जिसको नही देने पर मारपीट किया गया है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पातेपुर थाना अध्यक्ष रामा शंकर साह ने फोन लाइन पर बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं सदर अस्पताल में इलाज करा रहे वीडियो मनोज कुमार ने बताया कि प्रमुख उपप्रमुख के पति सभी ने हमला किया है

मारपीट के पीछे वजह रंगदारी है 2 लाख रुपए प्रत्येक महीने रंगदारी की मांग की गई है. हर विभाग से रंगदारी मांगा जा रहा है. प्रमुख पति गणेश राय है जो रंगदारी मांग रहे है. 2 महीने पहले से रंगदारी मांगी जाए रही है. दो-तीन बार कहासुनी हुआ उनके द्वारा. जबरदस्ती कहां जा रहा था 2 लाख रुपया प्रत्येक महीने के देना है. मारने वालो में दो आदमी के पास हथियार था और रेस्ट 10-12 लोग थे जिनको हम पहचान नहीं पाए है. दो आदमी के पास डंडे थे बाकी लोग हाथ से मार रहे थे. सीने में चोट है और पीठ में चोट है. इडके पहले जस्ट हम फील्ड से जांच करके आए थे रिपोर्ट बनाने की तैयार कर रहे थे. गार्ड गाड़ी से उतरकर अपने रूम में था. डेढ़ बरसों से पातेपुर में है. पातेपुर काफी शरीफ जगह है यही पांच छह लोग गुंडा तपके के लोग रंगदारी वसूलने का काम करते है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999