80 ग्राम हैरोइन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
अबोहर 25 नवंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा,डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सीतोगुन्नो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस सीतोगुन्नो की तरफ जा रही थी।
खास मुखबिर ने सूचना दी कि सर्बजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी अमृतसर साहिब, रिंकू पुत्र लीलू राम वासी रूपनगर बारेका, ओमप्रकाश पुत्र दलीप कुमार वासी ढाबा कोकरियां नशा लाकर बेचने का काम करते हैं।पुलिस ने तीनों युवकों को मोटरसाईकिल पर आते दिखाई दिये। तलाशी लेने पर इनसे 80 ग्राम हैराइन बरामद हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया गया। तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ कर पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से लेकर आये थे ओर किसे सप्लाई करना था। मामले की जांच जारी है।