
शहीद जवान को सैलूट देकर श्रद्धांजलि दिए : डीएम श्रीमति वर्षा सिंह
वैशाली, (खौफ 24) सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी जैसलमेर में तैनात सेना के जवान पंकज कुमार रजक शहीद (40)हो गए है। उनका पार्थिव शरीर 19 जुलाई को पौड़ा मदन सिंह गांव पहुंचा। शहीद जवान का पार्थिव शरीर हाजीपुर कोनहारा घाट पर पहुंचने से पहले जिला पदाधिकारी श्रीमति वर्षा सिंह अन्य पदाधिकारी के साथ घाट पर पहुंचकर शहीद के प्रतीक्षा में थी शहीद जवान के पार्थिव शरीर के आने के पश्चात जिलाधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की व शहीद के पिता व परिजन से बात कर उन्हे सांत्वना दी।
भारतीय सेना व जिला प्रशासन के जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उनके शव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी गई। मौके पर माननीय विधायक लालगंज व माननीय विधायक महुआ , जिला परिषद अध्यक्ष हाजीपुर, डीएसपी सदर,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर,विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,वैशाली ,कार्य पालक पदाधिकारी ,नगर परिषद ,हाजीपुर , व जिला प्रशासन के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।