ट्रक ने दो को कुचला, एक की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

नालंदा, राकेश :  जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के पास रविवार को एनएच–20 पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नाजुक हालत में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

मृतक की पहचान नवादा पनशाला गांव निवासी 35 वर्षीय सनोज यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, उनका ट्रैक्टर अचानक खराब हो गया था। इसके बाद वह अपने साथी के साथ सड़क किनारे पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की मरम्मती करवा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में सनोज यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच–20 को जाम कर दिया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन घंटों बाधित रहा।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम, यातायात थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999