गोली मारकर घायल मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, घटना में उपयोग की गई बाइक जब्त!

बिहटा,  आनंद मोहन थानाक्षेत्र के जीजे कॉलेज मार्ग में बीते 4 अक्टूबर को राजद पार्टी के एमएलसी कार्तिकेय सिंह के प्रखंड प्रतिनिधि अजय यादव को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।जहां इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक शूटर है जबकि दूसरा साजिशकर्ता शामिल है।
गिरफ्तार सूटर की पहचान बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र निवासी स्व झलक राय का पुत्र आजाद कुमार के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान बिहटा के आईआईटी थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सुनील यादव के रूप में हुईतप्त फिलहाल इस घटना में एक अन्य अपराधी फरार बताया जा रहा है।

इधर पुलिस ने घटना में उपयोग की गई R15 बाइक को भी जप्त कर लिया है हालांकि घटना में उपयोग की गई हथियार अभी तक बरामद नहीं हो सका है। प्रेसवार्ता में दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए कहा कि बिहटा प्रखंड के दयालपुर दौलतपुर पंचायत के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि अजय यादव के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर यह घटना हुई थी इस घटना में दो लोगों गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक शूटर है जबकि दूसरा साजिशकर्ता है सुनील यादव मुखिया का आदमी और स्थानीय राजद पार्टी का नेता है और अजय यादव पंचायत का पंचायत प्रतिनिधि इसके अलावा राजद नेता भी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस घटना में उपयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है इसके अलावा अपराधियों के द्वारा फायरिंग के दौरान उपयोग की गई चप्पल को भी पुलिस ने जप्त किया है हालांकि इस मामले में एक अन्य सूटर फरार है जिसकी गिरफ्तार में पुलिस की टीम लगी हुई है। घटना का पीछे के कारण पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि के बीच आपसी विवाद कहे या वर्चुअल्स को लेकर घटना की गई थी सुनील यादव के द्वारा ही दोनों बाइक सवार शूटर को फिरौती दो लाख दिया गया था।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999