गोली मारकर घायल मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, घटना में उपयोग की गई बाइक जब्त!
बिहटा, आनंद मोहन थानाक्षेत्र के जीजे कॉलेज मार्ग में बीते 4 अक्टूबर को राजद पार्टी के एमएलसी कार्तिकेय सिंह के प्रखंड प्रतिनिधि अजय यादव को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।जहां इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक शूटर है जबकि दूसरा साजिशकर्ता शामिल है।
गिरफ्तार सूटर की पहचान बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र निवासी स्व झलक राय का पुत्र आजाद कुमार के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान बिहटा के आईआईटी थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सुनील यादव के रूप में हुईतप्त फिलहाल इस घटना में एक अन्य अपराधी फरार बताया जा रहा है।
इधर पुलिस ने घटना में उपयोग की गई R15 बाइक को भी जप्त कर लिया है हालांकि घटना में उपयोग की गई हथियार अभी तक बरामद नहीं हो सका है। प्रेसवार्ता में दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए कहा कि बिहटा प्रखंड के दयालपुर दौलतपुर पंचायत के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि अजय यादव के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर यह घटना हुई थी इस घटना में दो लोगों गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक शूटर है जबकि दूसरा साजिशकर्ता है सुनील यादव मुखिया का आदमी और स्थानीय राजद पार्टी का नेता है और अजय यादव पंचायत का पंचायत प्रतिनिधि इसके अलावा राजद नेता भी।
इस घटना में उपयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है इसके अलावा अपराधियों के द्वारा फायरिंग के दौरान उपयोग की गई चप्पल को भी पुलिस ने जप्त किया है हालांकि इस मामले में एक अन्य सूटर फरार है जिसकी गिरफ्तार में पुलिस की टीम लगी हुई है। घटना का पीछे के कारण पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि के बीच आपसी विवाद कहे या वर्चुअल्स को लेकर घटना की गई थी सुनील यादव के द्वारा ही दोनों बाइक सवार शूटर को फिरौती दो लाख दिया गया था।