
हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बिहार(राकेश): हिलसा थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम को हथियार के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश में हिलसा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर दरियापुर गांव निवासी बिरन प्रसाद उर्फ लोटा यादव के पुत्र राहुल कुमार, एव रवि कुमार शामिल है वहीं पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से तीन देशी कट्टा, आठ, एक विंडोलिया एव दो स्मार्ट फोन बरामद की है।
उक्त बात की जानकारी देते हुए हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि हाल के दिनों में हिलसा अनुमंण्डल के विभिन्न थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुए आपराधिक घटनाओं व गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर नालंदा एसपी के निर्देश पर संघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा था जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुआ है।इस अभियान में दारोगा नीरज कुमार, चन्दन कुमार, मो सद्दाम हुसैन खां, अर्जुन मंडल आदि मौजूद रहे।