
सशस्त्र सीमा बल के आईजी निशांत कुमार उज्जवल ने निरीक्षण किया
पटना सिटी, (खौफ 24) गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (SSB) के आईजी निशांत कुमार उज्जवल ने शनिवार को पटना सिटी के भद्र घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर तैनात एसएसबी जवानों से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान आईजी उज्जवल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह उनका इस घाट पर पहला दौरा है और यहां की एसएसबी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय मानसून सक्रिय है, जिससे गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वे स्वयं तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों और जवानों को अलर्ट रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।