अवैध विदेशी शराब के साथ विधि-विरूद्ध दो बालक पकड़ाया

पटना, (खौफ 24) रेल नियंत्रण कक्ष, पटना जंक्शन द्वारा सूचना दिया गया कि गाडी सं0-22354 डाउन हमसफर एक्सप्रेस के कोच सं०-बी-1, वर्थ सं0-46 पर शराब लाने की सूचना है। उक्त ट्रेन जब समय करीब 08:42 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-01 पर रूकी तो प्लेटफॉर्म डियुटी पर पूर्व से तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा कोच सं०-बी-1, वर्थ सं0-46 को चेक करने पर पाया गया कि उसी बर्थ पर यात्रियों के द्वारा दो (02) विधि-विरूद्ध बालक को काला रंग का पिट्दु बैग के साथ पकड़कर रखे हुआ है। उक्त दोनो बालक को बैग के साथ रेल थाना बक्सर लाया गया। नाम पता पूछने पर क्रमशः 01. पिता मनोज महतो एवं 02. विनोद महतो दोनो सा०-लोहियापुर, थाना-आगमकुंआ, जिला-पटना बतलाया गया। विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम में काला रंग के पिट्टु बैग से 45 पीस आफ्टर डार्क ब्लू (प्रत्येक 180 मि0ली0) कुल 8.100 लीटर

बरामद हुआ

इस संबंध में रेल थाना बक्सर कांड सं0-16/25 दिनांक-21.01.2025 धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

02 विधि-विरुद्ध बालक।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बरामद सामानः-

45 पीस आफ्टर डार्क ब्लू (प्रत्येक 180 मि०ली०) कुल 8 100 लीटर (कुल अनुमानित राशि लगभग 30,000/- रूपये)

टीम का नामः –

  1. पु०नि० विजयेन्द्र कुमार, रेल थानाध्यक्ष, बक्सर।

02 स०अ०नि० विजय कुमार यादव, रेल थाना बक्सर।

  1. पु०अ०नि० दिनेश चौधरी, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बक्सर।

04 सि0/37 रंजय कुमार, रेल थाना, बक्सर।

  1. आरक्षी रंजीत यादव, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बक्सर।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999