
बालू लोड ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो पुलिस जवान हुआ घायल!
जमुई, मो. अंजुम आलम। मलयपुर मुख्य मार्ग पर खैरमा के पास मंगलवार की देर रात 02: 00 बजे पुलिस लाइन से गश्ती के लिए जमुई आ रहे बाइक सवार दो पुलिस जवान को बालू लदा ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो पुलिस जवान बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद टाउन थाना की पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और सहयोगी पुलिस जवानों के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा दोनों का इलाज किया गया है। घायल पुलिस जवान की पहचान जयकिशोर प्रसाद पाल और कमलेश कुमार के रूप में हुई है।
घायल पुलिस जवान ने बताया कि वे दोनों बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन से गश्ती के लिए जमुई आ रहे थे। खैरमा के पास ट्रक और ट्रैक्टर की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों जवान घायल हो गए। फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों जवान की हालत सामान्य बनी हुई है।
()