चोरी की दो बाइक जब्त, चोर ने अड्डे के बाहर नजर रखने के लिए लगा रखा था कैमरा

अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा ओपी पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के सोनापुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या- 11 के एक घर में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक को जब्त किया है।बताया जा रहा है कि चोरी की उक्त बाइक सोनापुर वार्ड संख्या-11, निवासी मोहम्मद अबुल पिता-भुट्टा उर्फ-इस्लाम के घर से बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो अबुल काफी दिनों से बाइक चोरी एवं उसे खपाने के अवैध कारोबार को अंजाम देता आ रहा है।

जिसकी सूचना पुलिस को बहुत पहले से प्राप्त हो रही थी।पुख्ता सबूत के बिना पुलिस हाथ डालने से बचते रही थी। रविवार को मिली सटीक सूचना के उपरांत जब बथनाहा पुलिस द्वारा अबुल के घर पहुंचकर छापेमारी की गई तो घर से कटिंग की हुई काले रंग की सुपर स्प्लेंडर और लाल रंग की होण्डा साइन बाइक बरामद हुआ, साथ ही छापेमारी में उसके घर से कटिंग करने का औजार, सीपीयू समेत अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है की पुलिस की छापेमारी दल के आने साथ ही मौका पाकर चोर समेत घर के सभी लोग भाग निकले।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

करीब एक घंटे की छापेमारी कर पुलिसकर्मियों द्वारा घर में ताला लगा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अबुल बाइक की चोरी कर घर में कटिंग करके समान की अदला-बदली कर नेपाल से चोरी गई बाईक को भारतीय क्षेत्र में तथा भारत से चोरी गई बाईक को नेपाल में संबंधित गिरोह के हाथों बेचने का कार्य किया करता था, बताया जा रहा है कि अबुल इतना शातिर है कि उसने अपने घर के बाहर सीसी टीवी कैमरा भी लगा रखा है

ताकि बाहरी हर गतिविधि पर उसकी नजर रहे और यदि पुलिस कभी उसके घर पहुंचे तो उसके पहुंचते ही वह फरार हो सके। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही बथनाहा पुलिस द्वारा सोनापुर के एक अन्य घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में न्नाशीली दवाओं की खेप को जब्त किया था। मामले में ओपी अध्यक्ष नंद किशोर नंदन ने कहा की फिलहाल पुलिस बरामद वाहनों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999