अलग-अलग जगहों से हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
जमुई(मो.अंजुम आलम): अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी डाक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना की पुलिस द्वारा सोमवार को विभिन्न जगहों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाई गई। इस दौरान टाउन थाना क्षेत्र के संगथु गांव से मोकामा थाना के कन्हायपुर गांव निवासी धीरज महतो के पुत्र नीतीश कुमार और लोहरा गांव से बरूअट्टा गांव निवासी लालो मांझी के पुत्र मोहन मांझी को गिराफ्तार किया है।
साथ ही दो हथियार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनो युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोनो का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इसकी विस्तृत जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ डाक्टर राकेश कुमार के द्वारा मंगलवार को दी जाएगी। पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।