
यूको बैंक द्वारा संगत की सुविधा को लेकर पिकअप वैन भेंट की गई
पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में संगत की सुविधा हेतु यूको बैंक के द्वारा सीएसआर के तहत पिकअप वैन भेंट की गई। बैंक के अधिकारियों ने पहुंचकर वैन की चाबी प्रबन्धकों को भेंट की गई। तख्त पटना साहिब के ग्रंथों सिंह के द्वारा अरदास की गई एवं सिरोपा भेंट किया गया।
तख्त साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि प्रबन्धकों के निवेदन पर यूको बैंक के द्वारा सीएसआर के तहत पिकअप वैन तख्त साहिब में भेंट की गई जिसका काफी लाभ समान लाने लेजाने के लिए मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभिन्न बैंकों के द्वारा बस, जनरेटर एवं अन्य कई तरह का सामान सीएसआर के तहत तख्त साहिब को भेंट किया गया है और आने वाले दिनों में रिलायंस कंपनी के द्वारा भी एक बस तख्त साहिब को भेंट की जाने वाली है। इस मौके पर तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही,महासचिव इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह के द्वारा षॉल, स्मृति चिन्ह, भेंट किया गया।