बोरे में लिपटा हुआ बाँस झाड़ी में एक नवजात शिशु मिला

अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा क्षेत्र  के  सोनापुर पंचायत स्थित जिमराही  वार्ड संख्या -2 में मंगलवार को बाँस झाड़ी में एक नवजात शीशु मिला । नवजात शीशु एक बोरे मे लिपटा हुआ था । बताया जाता है कि  ग्रामीण जब  बाहर टहलने निकले तो एक नवजात शिशु बाँस की झाड़ी  में एक बोरे में लपेटकर फेका हुआ देखा ।


नवजात शिशु के शरीर का आधा हिस्सा  मिट्टी में ढका  हुआ था तथा  आधा बाहार था। जिसे देखने के बाद ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया तथा धीरे धीरे लोगों की भीड़ जमा होने लगी । वही गांव के ही  पिंटू पासवान पिता उद्यानंद पासवान वार्ड -2 के निवासी ने नवजात शिशु को अपने घर ले गए तथा उसके परवरिश की जिम्मेदारी भी लिया । उसकी पत्नी कविता देवी ने बताया कि बच्चे का नाम राम रख दिया है उन्होंने कहा इस नवजात का भरन पोषण हम लोग करेंगे तथा वे लोग बच्चे को पाकर खुश भी नजर आ रहे है ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

  इधर बाँस की झाड़ी मे नवजात शिशु के मिलने से आसपास के क्षेत्र मे तरह तरह की अटकले लगाई जा रही है । जितनी मुह उतनी बातें कही जा रही है । कोई प्रेम प्रसंग का मामला होने का चर्चा कर रहा है तो कोई जवानी में किया गया घिनौनी करतुत बता रहा है। अटकले जो भी हो लेकिन उस अभागे नवजात का भरण पोषण तथा परवरिश परनेवाला माता पिता मिल गया ।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999