स्कार्पियो की ठोकर से 20 फिट ऊपर उड़ा बाइक सवार एक युवक की हुई मौत,दूसरे की हालत गंभीर

जमुई(मो.अंजुम आलम): एक बार फिर गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर ने हंसते-खेलते परिवार को वीरान बना दिया है।खुशियों का माहौल देखते ही देखते अचानक गम में तब्दील हो गया। परिवार वालों के साथ-साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। दरअसल गुरुवार को बहन की डोली सजी थी और डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी निकल गई।दुर्घटना जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर लगमा नहर के पास हुई है।यहां तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन की जोरदार ठोकर से बाइक सवार एक युवक लोहरा गांव निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र अजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भोला ठाकुर के पुत्र जोगिंदर कुमार उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया।हालांकि दुर्घटना की दर्दनाक तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है। जो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो बाइक सवार को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे रुकती है जिसे स्थानीय लोग पकड़ भी लेते है लेकिन स्कार्पियो वाहन चकमा देकर फरार हो जाती है।

स्कार्पियो की ठोकर इतनी तेज थी की बाइक सवार अजीत कुमार लगभग 20 फिट ऊंचाई पर जाकर नीचे गिरता है, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार स्कॉर्पियो की पहचान में जुटी हुई है।बताया जाता है कि अजीत कुमार के बहन की गुरुवार की शाम बारात आने वाली थी जिसको लेकर अजीत अपने साथी जोगिंदर कुमार उर्फ छोटू के साथ बाइक से सब्जी खरीदने जमुई आया था और सब्जी लेकर वह वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान लगमा नहर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही अजीत की मौत हो गई और छोटू की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद टाउन थाना के एसआई श्यामल किशोर दल बल के साथ मृतक युवक के घर लोहरा गांव पहुंच गए।जहां स्वजन से घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं युवक का शव सदर गांव पहुंचते ही देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बाइट: मृतक का भाई

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999