अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत!

नालंदा(राकेश): नालंदा में दिखा तेज़ रफ़्तार का कहर. खुदागंज थाना क्षेत्र के महमुदा लालगांव पुल के पास तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में कई बार पलट गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से ज़ख्मी सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मरने वालों में शंकर कुमार (35), लक्ष्मी कुमारी (10) ऊपरी बाजार एकंगरसराय के रहने वाले हैं. जो फ़ल का व्यवसाय करता है. वही राधारानी देवी (60) अरहेट दौलतपुर जहानाबाद के रहने वाले थे. शंकर के भाई सूरज कुमार बताते हैं शंकर कुमार एकंगरसराय बजार में फल बेचते थे मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है.

राजगीर में राजकीय मलमास चल रहा है लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु ब्रह्म कुण्ड में स्नान कर रहे. दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग कुण्ड स्नान को राजगीर जा रहे उसी दौरान राजगीर तरफ से आ रही बाइक को बचाने के चलते स्कॉर्पियो अनंतरित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गया जबकि एक घायल है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999