
परिवार नियोजन सुविधाओं का लाभ उठाने की दी गई जानकारी
पूर्णिया, (खौफ 24) 14 जुलाई जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा – स्वास्थ्य मेले का सफलतापूर्वक शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने की। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ आर पी मंडल, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, चिकित्सा अधिकारी इंचार्ज डॉ. नीलू भारती, चिकित्सक डॉ. आर.एन. चौधरी, जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीएचएम विभव कुमार, बीसीएम बरखा रानी, डेवलपमेंट पार्टनर पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक मयंक राणा, सीनियर फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ब्यूटी कुमारी, यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद और डब्लूएचओ और पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि एवं परिवार नियोजन काउंसलर के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं :
कार्यक्रम की तैयारी के दौरान एक समर्पित स्टॉल, मंच, माइक और स्पीकर की व्यवस्था की गई। परिवार नियोजन वस्तुओं के लिए विशेष कैनोपी लगाई गई, जो सूचना केंद्र के रूप में भी कार्य कर रही थी। समुदाय के लिए परामर्श एवं परिवार नियोजन वस्तुओं का कोना स्थापित किया गया, जहां लोगों को सलाह दी गई और इच्छित गर्भनिरोधक विकल्प उपलब्ध कराए गए। स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियों द्वारा लोगों को विश्व जनसंख्या दिवस 2025 का विषय “स्वस्थ गर्भधारण के लिए सही समय और अंतराल” और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नारा “माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” की जानकारी देते हुए जनसंख्या स्थिरता और परिवार नियोजन के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के प्रति जागरूक किया गया।
भागीदारी और जागरूकता :
कार्यक्रम की शुरुआत डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जनसँख्या स्थिरता पखवारा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनोजिया ने जनसंख्या वृद्धि के संसाधनों पर प्रभाव और ग्रामीन चिकित्सकों की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया। कार्यक्रम में पीएसआई इंडिया टीम ने स्वास्थ्य मेले के संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया और लाभार्थियों को विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के महत्व के बारे में जागरूक किया। टीम ने पुरुष एवं महिला नसबंदी के महत्व और लाभार्थी एवं मोबिलाइजर को मिलने वाले प्रोत्साहनों की जानकारी दी। पीएसआई इंडिया ने उपस्थित ग्रामीन चिकित्सक संघ के सदस्यों से लाभार्थियों के मोबिलाइजेशन में सहयोग का अनुरोध किया।
परिवार नियोजन सुविधा और कॉउंसलिंग सुविधा की दी गई जानकारी :
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने परिवार नियोजन सुविधा और काउंसलिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ शरद कुमार ने कहा कि योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा की विभिन्न सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाती है। दम्पत्तियों द्वारा आशा कर्मी व एएनएम से परिवार नियोजन के सभी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए परिवार नियोजन के सुविधा का आसानी से लाभ उठाना चाहिए जिससे कि सभी दंपत्ति अपने परिवार को स्वास्थ्य और सुरक्षित रख सकें।
जनसंख्या विस्फोट की समस्या को नियंत्रित करने के लिए परिवार नियोजन सुविधाओं का लाभ उठाने की दी गई जानकारी :
यूनिसेफ जिला सलाहकार शिव शेखर ने बिहार में कुल उच्च प्रजनन दर (टीएफआर) के कारण जनसंख्या विस्फोट की समस्या को नियंत्रित करने के लिए परिवार नियोजन सुविधाओं का लाभ उठाने को बल देते हुए लोगों को परिवार नियोजन की सुविधा का लाभ उठाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ. नीलू भारती द्वारा उपस्थित लोगों को गर्भनिरोधक विधियों के अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक प्रकार और समुदाय द्वारा विकल्प चुनने के महत्व को समझाया।
स्वास्थ्य मेला में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान और शपथ कार्यक्रम :
स्वास्थ्य मेला के दौरान उपस्थित लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हस्ताक्षर अभियान और शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला के अंत में सिविल सर्जन, पूर्णिया द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इसमें सभी समुदाय के सदस्य, जिला स्वास्थ्य समिति, एएनएम और डेवलपमेंट पार्टनर ने हस्ताक्षर कर परिवार नियोजन विधियों को अपनाने और उपयोग करने की शपथ ली।