
केंदीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने दी रवानगी
पटना, (खौफ 24) 24 अक्तूबर : दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी और माता साहिब कौर जी के ‘जोड़ा साहिब’ को लेकर “चरण सुहावे गुर चरण यात्रा” आज सुबह फरीदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में यात्रा अगले पड़ाव के लिए निकली। इस मौके पर तख्त पटना कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, इंप्रीत सिंह बक्शी एवं यात्रा के कॉर्डिनेटर जसबीर सिंह धाम भी मौजूद रहे।
तख्त पटना साहिब कमेटी के मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु चरण यात्रा कल दिल्ली के गुरुद्वारा मोती बाग से चलकर देर रात फरीदाबाद पहुंची थी जहां रात्रि का विश्राम रखा गया था और आज सुबह यात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए आगरा के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि केंदीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सुबह पहली अरदास में शामिल हुए और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मिलकर यात्रा को आगरा के लिए रवाना किया।
सरदार सुदीप सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा मोती बाग साहिब से लेकर फरीदाबाद तक सारे रास्ते में संगत ने यात्रा का शानदार स्वागत किया और गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के जोड़ा साहिब के दर्शन कर गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आज रात को मथुरा होते हुए यात्रा आगरा पहुंचेगी जहां गुरुद्वारा गुरु का ताल में रात्रि विश्राम का प्रबंध किया गया है । 25 अक्तूबर को आगरा से बरेली, 26 को बरेली से महानगापुर, 27 को लखनऊ, 28 को कानपुर, 29 को प्रयागराज, 30 को वाराणसी से सासाराम होते हुए 31 अक्तूबर को गुरुद्वारा गुरु का बाग, पटना साहिब पहुंचेगी और 1 नवंबर की सुबह यह तख्त श्री पटना साहिब पहुंचेगी।