जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश ‘‘वन महोत्सव’’ का आयोजन किया गया
पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर आज सम्पूर्ण जिला में ‘‘वन महोत्सव’’ का आयोजन किया गया। विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस वर्षाकालीन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण कर किया गया।
उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में आज वन महोत्सव के अवसर पर पूरे जिला में 75,000 से अधिक पेड़ों को लगाया गया। सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रखण्डों में इसका आयोजन किया गया। पटना जिला के सभी 23 प्रखण्डों में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निदेश के अनुसार पटना जिला में वन महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।