निर्मल गंगा अविरल गंगा “क़े सन्देश क़े साथ विभिन्न गंगा घाटों की सफाई की गयी
धर्म(खौफ 24): लोक आस्था का महा पर्व छठ क़े शुभ अवसर पर होली विज़न ग्रुप ऑफ़ स्कूल क़े द्वारा बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति क़े प्रति जागरूकता उत्पन्न करने क़े लिए ” निर्मल गंगा अविरल गंगा “क़े सन्देश क़े साथ विभिन्न गंगा घाटों की सफाई की गयी!होली विज़न इंटरनेशनल स्कूल, पी. जे. ऍम. पब्लिक स्कूल, होली किड्स इंटरनेशनल पटना सिटी क़े बच्चे, शिक्षक शिक्षिकाएं हाथ में झाड़ू, डस्टबिन, बाल्टी मग लेकर सुबह सुबह ही गंगा घाटों की सफाई में लग गए!यह करवा मित्तन घाट, आदर्श घाट, सीढ़ी घाट, होते हुए सुप्रसिद्ध भद्र घाट जब पहुँचा तो सभी शिक्षकों और बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था!किसी क़े हाथ में झाड़ू तो कही बाल्टी तो किसी क़े हाथ में डस्टबिन पर सभी का एक ही उद्देश्य गंगा की सफाई थी!जिससे छठ व्रतियों को स्वच्छ घाट मिल सके |संस्थान क़े निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि हमारा यह अभियान लगातार ग्यारह वर्षो से अनवरत चल रहा हैँ |जिसका मूल उदेश्य बच्चों में सामाजिक गतिविधि को बढाना, गंगा को अविरल और स्वच्छ बनाना, और अपनी संस्कृति क़े प्रति बच्चों को जागरूक करना हैँ |आज क़े अभियान में होली किड्स की प्राचार्या सीमा शर्मा, होली विज़न इंटरनेशनल की प्राचार्या सिफ़त सबा, पी जे ऍम से मिस पूजा सहित स्नेहा रॉय, विजय कुमार, कमलेश सिंह, सबा प्रवीण, निखत, मुस्कान सिंह, राजेश, ऋचा जोशी, जुली सिंह, माधुरी, प्रियंका, विष्णु देव सिंह, राजन, ज्योति नीलिमा जुली, नैनसी, साक्षी, प्रिया आदि प्रमुख भूमिका में थी.