ट्रेज़री अफसर ममता सिंह को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के VC ने अपने कार्यालय में घंटो बनाया बंधक
बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश के बलिया से बड़ी खबर ट्रेज़री अफसर ममता सिंह को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के VC ने अपने कार्यालय में घंटो बनाया बंधक।अपने 30 सह आचार्यो के साथ बोर्ड की बैठक के बहाने बुलाकर बनाया बंधक। राज्यपाल और शासन के शासनादेश को ताख पर रखकर 30 सहअध्यापको की नियुक्ति में अनियमितता की जांच करा रही है सरकार उन्ही शिक्षकों को भुगतान के लिए जबरन बनाया गया दबाब। ट्रेजरी अफसर ने बताया जान को खतरा सुरक्षा गार्ड के लिए लगाई गुहार।
जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की यह तस्वीरे है जहाँ सभी मर्यादाओ को ताख पर रखकर महिला VC प्रोफेसर कल्पलता ने अपने सहअध्यापको के साथ मिलकर जबरन एक महिला ट्रेजरी अफसर को एक घंटे तक जबरन बंधक बनाए रखा और फर्जी तरीके से 30 अध्यापको का जबरन वेतन भुगतान करने का दबाब बनाया । ट्रेजरी अफसर की माने तो उन्हें बोर्ड की मीटिंग के बहाने बुलाकर उन्हें VC ने उनके सामने आदेश दिया की दरवाजा बंद कर दो बाहर जाने न पाए।उसके बाद 30 शाह अध्यापको को बुलाकर उन्हें धमकाया गया और फर्जी तरीके से वेतन भुगतान के लिए दबाब बनाया । ट्रेजरी अफसर ने अपने जान को खतरा बताया है और जिलाधिकारी से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।
दरअसल दो महीने पहले जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 30 सहअध्यापको को राज्यपाल और सासन के शासनादेश को ताख पर रखकर नियुक्ति की गई थी जिसमे योगेंद्र प्रताप सिंह ने नियुक्ति पर सवाल खड़े कर सासन से जांच की मांग की थी जिसपर सासन ने पूरे नियुक्ति पर जांच के आदेश दिए है।पूरे नियुक्ति की जांच तीन सदस्य टीम से कराई जा रही है जिसमें 1)निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज, dm बलिया,और VC चंद्रशेखर विश्वविद्यालय जांच कर रहे है। अभी जांच पूरी भी नही हुई कि कुलपति अपने सहअध्यापको के मिलकर ट्रेजरी अफसर को बंधक बनाकर वेतन भुगतान पर दस्तखत करना चाहते थे।जिसकी शिकायत ट्रेजरी अफसर ने DM को दी।ट्रेजरी अफसर ने बताया उन्हें अपमानित किया गया है और उनके जान को खतरा है।