चौक चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब मोड़ चौक शिकारपुर एवम अन्य स्थानों पर ईद के त्योहार को लेकर पटना में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए सभी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं। वहीं चौक थाना क्षेत्र में चौक थाना की पुलिस ने शाम चौक चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
गया इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को रोककर फटकार लगाई गई और वाहन चालकों को यातायात के नियम के बारे मे बताया गया। चौक थाना के सुदेश्वर पासवान ने बताया की त्योहार में किसी तरह की खलल ना हो इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। विभिन्न क्षेत्रों के चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक चेकिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रहे है। साथ ही लोगों से अमन चैन के साथ शांतिपूर्वक पर्व को मनाए जाने की अपील भी कर रहे हैं।चेकिंग अभियान में ASI माधुरी कुमारी के साथ और भी प्रशासन मुस्तैद दिखे