विश्व हिंदू परिषद केयशराज ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन सौंपे

पटना, (खौफ 24) रविवार दिनांक 21 सितम्बर 2025 विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिला। इस शिष्टमंडल में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री श्री संतोष सिसौदिया तथा रोहतास जिला के विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री यश राज उपाध्याय थे।

रोहतास के जिला मंत्री यशराज जी ने माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित जेम्स संस्था में बीते 7 सितंबर को होस्टल ने रहने वाली बच्चियों के साथ दुराचार की घटना हुई । बाल कल्याण समिति को घटना की जानकारी मिलने के बाद एक जांच कमेटी बैठा कर सारी घटनाओं की जांच की ततपश्चात इंद्रपुरी थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।इतने दिन के बाद भी अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।इस घटना में जेम्स संस्थान की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत लगती हैं। यह संस्थान विगत कई वर्षों से लोभ लालच तथा अन्य षडयंत्रो के माध्यम से अनेक जिलों में धर्मांतरण की गतिविधियां चला रहा है। इस संस्थान में पहले भी बच्चियों की गायब होने की सूचना प्रशासन को प्राप्त हुई है, परंतु इन सभी विषयों में समुचित कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उन्होंने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद यह मांग करती है कि ऐसे संस्थानों को अविलंब बंद किया जाए तथा उक्त घटना में दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर पीड़िता के साथ में न्याय किया जाए।इसकी जानकारी अखिलेश सुमन प्रचार प्रसार विभाग विश्व हिन्दू परिषद ने दिया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999