आर्मी की ड्रेस पहने आतिशबाजी करते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बलिया(संजय कुमार तिवारी): बलिया यूपी बदन पर भारतीय सेना की वर्दी, हांथो में मशीन गंज और बीच सड़क पर फायरिंग आप के होश उड़ा देंगे। जी हां ये तस्वीर बलिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसका मजा ले रहे है। आप सोच रहे होंगे बीच सड़क पर कोई भातीय जवान ऐसा क्यों करेगा। दरअसल आधुनिक युग शादी विवाह में व्यवस्थाओं का भी आधुनिकरण बढ़ता जा रहा है मानो लोग पानी की तरह पैसा बहा कर प्रतियोगिता चल रही हो। ऐसा ही कुछ नजारा बलिया की सड़कों पर बीती देर रात देखने को मिला जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। सड़क से गुजर रही दूल्हों की बारात में आतिशबाजी का दौर चल रहा था। चारो तरफ बारातियों और राहगीरों का आवागमन था।
वही बीच सड़क पर भारतीय सेना के वर्दी में दो युवक मशीन गंज की तरह दिखने वाले बन्दूक हांथो में लेकर सड़क पर आतिशबाजी का स्टंट दिखाते नज़र आये। कभी हवा में बारूद छोड़ा तो कभी जमीन पर लेट बारूद बजाते नज़र आये। वायरल वीडियो में हर एक तस्वीर चौकाने वाली है जिसमे न केवल आतिशबाज अपने जान के साथ खिलवाड़ करता है बल्कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और बारातियो के लिए भी खतरे की घण्टी बजाता दिखा। इन युवक का स्टंट देखने मे भले ही मजा आ रहा हो लेकिन ये कितना खतरनाक हो सकता है आप इसका अंदाजा लगा सकते है वो भी जब सड़कों पर एक साथ सैकड़ो लोग मौजूद हो।शादियों के सीजन में आतिशबाजी तो आम बात है लेकिन सड़क पर जब आर्मी की ड्रेस में लोग आतिशबाजी करते हो तो उसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है । बताया जा रहा है कि आतिशबाजी वालों ने मनोरंजन के लिए आर्मी का ड्रेस पहन रखा था।