युवक अपने जन्मदिन का केक तलवार से काटता हुआ हुआ वीडियो वायरल!
उत्तर प्रदेश, (खौफ 24) बलिया जिले में एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपने जन्मदिन का केक तलवार से काटता हुआ नजर आ रहा है। और सबसे हैरानी की बात ये है कि ये सब खुलेआम, लोगों की भीड़ के सामने किया गया।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि केक दो मोटरसाइकिलों पर रखा गया है, और युवक तलवार से केक काट रहा है। यह नजारा देखकर वहां मौजूद भीड़ तालियाँ बजा रही है और वीडियो बनाकर इसे वायरल कर रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग मौके पर मौजूद थे। यह घटना बलिया के नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव की बताई जा रही है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि खौफ 24 नहीं करता हैं, लेकिन इस तरह का प्रदर्शन न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह समाज में गलत संदेश भी देता है।