
लू लगने के दौरान हुई मौत के बाद शवों का जलते हुए वीडियो हुआ वायरल
बलिया(संजय कुमार तिवारी): पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान को लेकर जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी और इलाज के दौरान मरीजों की मौत भी हुई है इसी बीच में एक चौंकाने वाला वायरल वीडियो सामने आया है आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो बलिया के महावीर घाट का बताया जा रहा है जहां पर लाशों का जलते हुए नजारा आप देख सकते हैं वही महावीर घाट पर जो अंतिम संस्कार कराने वाले जो ब्राह्मण हैं उनका यह मानना है कि पिछले कुछ दिनों से जो यहां शवो की संख्या है वह बढ़ गई है पहले 10 से 15 की संख्या में शव आते थे जो वही बढ़ते तापमान में शवो की संख्या सीधे डबल हो गई है
यानी 30 से 35 शव यहां पर आ रहे हैं हालांकि जिला चिकित्सालय की अगर बात की जाए तो इस समय बलिया के डीएम रविंद्र कुमार ने जिला चिकित्सालय की मानिटरिंग कर रहे हैं और समय-समय पर निरीक्षण करके और जो कमी है उसको पूरा भी करवा रहे हैं लगभग सभी वार्डों में पंखा तो कुछ वार्डों में एसी की भी व्यवस्था कराई गई है जहां पर मरीजों को राहत मिली है मैं आपको बता दूं कि जिला अस्पताल मे ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी और पीएचसी से मरीज रेफर होकर आते हैं बेहतर इलाज के लिए।
()