निगरानी विभाग की टीम ने 50 हज़ार रुपया रिश्वत लेते दो पदाधिकारी को किया गिरफ्तार!

जमुई, मो. अंजुम आलम :  जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य कार्यालय में निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे छापेमारी कर रिश्वत लेते हुए मत्स्य विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों पर मछली पालन योजना के अंतर्गत लाभूक से 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है। अचानक निगरानी विभाग की छापेमारी और कार्रवाई से मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों में भी अफरा- तफरी का माहौल बना रहा है। अन्य पदाधिकारी व कर्मियों के बीच भी दहशत फैली रही।

बताया जाता है कि सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी तुलसी यादव ने निगरानी विभाग को शिकायत की थी कि सरकार द्वारा उनके खाते में भेजी गई अनुदान राशि में से 1.5 लाख रूपये की मांग की जा रही है। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और दोनों अधिकारियों को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। निगरानी टीम ने दोनों आरोपितों को तत्काल हिरासत में ले लिया और दोनों से पूछताछ की जा रही है और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें पटना ले जाया जाएगा। निगरानी की इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हलचल मच गई है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999