आंगनबाड़ी केंद्र से बेचा गया चावल ग्रामीणों ने पकड़ा, जांच की मांग चावल पकड़ कर विरोध करते ग्रामीण
आजमनगर(भगत सिंह): प्रखंड के शीतलपुर पंचायत अंतर्गत गोसाईपुर गांव में अल सुबह ग्रामीणों ने शक के आधार पर एक अनाज पैकार को सरकारी चावल की दो बोरियां के साथ पकड़ा।ग्रामीणों ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वार्ड न 5 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका पति द्वारा बेचे जाने की बात पैकार ने कबूली।जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया।विरोध कर वीडियो बना रहे एक युवक को सेविकापति द्वारा मारपीट कर मोबाइल फोड़ने की भी बात कही जा रही है।
ग्रामीणों में नूर इस्लाम और मु शाहनवाज आदि ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 147 की सेविका रूमेला खातून द्वारा कई महीनों से किसी भी तरह के सूखे राशन का वितरण यह कह कर नही किया जाता है कि क्षेत्र बड़ा है और विभाग से राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता है।गरीब धात्री और गर्भवती महिलाओं का हकमारी कर चावल बेचने का कृत्य जघन्य है।
इसके पूर्व भी इसी तरह के मामले में ग्रामीण स्तर पर पंचायती कर सेविका और उसके पति को चेतावनी दी गई थी।पर इस मामले की जांच कर सेविका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।सीडीपीओ संगीता कुमारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।अगर मामला सत्य पाया गया तो सेविका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।