ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,  ग्रामीणों ने दोनों चोरों को बांधकर की पिटाई

फुलवारी शरीफ, (खौफ 24) थाना क्षेत्र के नोहसा स्थित उस्मान नगर कॉलोनी में बीती रात चोरी की कोशिश नाकाम कर दी गई. लंदन निवासी डॉ. शाकिर नज़की के बंद मकान में घुसने की कोशिश कर रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

घटना रात करीब 2:00 बजे की है जब कॉलोनी के कुछ लोगों ने ताला तोड़ने की आवाज़ सुनी. आसपास के लोगों ने एक-दूसरे को कॉल कर मौके पर पहुंचना शुरू किया. चारों तरफ से लोगों ने घर को घेर लिया और दोनों चोरों को पकड़कर पिलर से बांध दिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई.

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. फुलवारी शरीफ थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों को हिरासत में लिया.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम मोहम्मद सोनू है, जो भागलपुर का रहने वाला है. दूसरा आरोपी मोहम्मद नसीम पटना सिटी के मुसल्लहपुर हाट का निवासी है. दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उस्मान नगर और आस-पास के मोहल्लों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं. जरा सी आहट होते ही लोग सतर्क हो जाते हैं. इसी सजगता के चलते इस बार चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999