तीस वर्षों से गंदे पानी में जीने को मजबूर ग्रामीण, सर्प से लगता है डर
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के सोहांव ब्लॉक के सराया गांव में एक गडही है जहां आज लगभग 30 वर्षो से लोगों के घरों का गंदा पानी गडही में गिरता है गंदे पानी के गिरने के बाद गडही से ऊपर पानी निकल कर लोगो के घरों तक नाले का गंदा पानी लगे होने से लोगों की मुसब्बते काफी बढ़ गई है। लोगों के घरों में गंदे पानी लगने के बाद भी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।
गंदे पानी में रहकर लोग अपना घर का काम करते है और गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर है पानी पीने वाले नल भी गंदे पानी है।वही ग्रामीणों का आरोप है कि जबसे गंदा पानी सड़क पर लगा है तबसे हमलोगों के विद्यालय बच्चे पढ़ने तक नहीं जाते है घर से बाहर तक नहीं निकलते तो विद्यालय तो जाना दूर है कोचिंग तक नही जाते।वही बाहरी लोग आते है तो भला बुरा कह कर चले जाते है।यहां गंदे पानी होने से सर्प निकलने लगते है जिससे काफी डर भी लगता है।वही ग्राम प्रधान से बात की गई तो बोलने से साफ इंकार कर दिया।