
भूमिहार महिला समाज के पाँचवा स्थापना दिवस समारोह
पटना, (खौफ 24) होटल पानास में भूमिहार महिला समाज (BMS) के पाँच स्वर्णिम वर्षों की पूर्णता के उपलक्ष्य में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में अनेक वरिष्ठजनों के सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

यह केवल एक संगठन नहीं, बल्कि नारी शक्ति की संगठित चेतना का प्रतिरूप है, जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उद्यमिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समर्पण, संकल्प और साहस की अद्भुत मिसाल कायम की है।

भूमिहार महिला समाज (BMS) की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति प्रिया मैम (Founder) के नेतृत्व में इस संगठन ने जिस अनुशासित, सशक्त और सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया है, वह निश्चित ही समाज को एक नई दिशा देने वाला है।
हर वह महिला जो इस संगठन से जुड़ी हैं वे प्रेरणा की प्रतीक हैं। इनके प्रयासों ने सिद्ध किया है कि जब महिलाएं संगठित होती हैं, तो वे केवल घर नहीं, पूरा समाज गढ़ सकती हैं।
इस अवसर पर हर दिल अजीज विधायक संजीव जी पूर्व सांसद वीणा देवी, प्रसिद्ध डॉक्टर शांति राय , डॉक्टर तिश्या श्री डॉक्टर सच्चिदानंद राय जी(MLC), पूर्व मंत्री डॉक्टर महाचन्द्र बाबू(वर्तमान सवर्ण आयोग अध्यक्ष), अंकित चन्द्रायण जी, मानवेंद्र भैयाजी, रवि जी अविनाश जी, महेश जी सहित समाज के लगभग दर्जनों डॉक्टर और उद्योगपति लोग मौजूद थे।इस सफल आयोजन के लिए भूमिहार महिला समाज(BMS ) की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति प्रिया ने (Founder) तथा समस्त सक्रिय सदस्यों को उनके योगदान हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दिए