लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा मतदान बीमार बुजुर्ग महिला को गोद में लाते मनोज सोनी
अररिया, रंजीत कुमार अररिया सीमावर्ती क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों को सुबह सवेरे से बूथों पर कतारों में देखा गया । क्षेत्र के लगभग बूथ पर मतदान को लेकर लोगों में जोश तथा उत्साह था । वहीं शुष्क और ठंढे मौसम का लाभ भी मतदाताओं को मिला , लोगों को जहां उमसभरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं मतदान के लिए महिला तथा पुरुष अपने घरों से निर्भीक होकर निकले । मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन भी हर बूथ पर चुस्त दुरुस्त दिखी। अधिकारियों का लगातार बूथों के निरीक्षण से भी लोगों में किसी प्रकार का भय नहीं देखा गया ।
वहीं क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश यादव पत्नी नीलू अग्रवाल के साथ बूथ संख्या-75 ,मिल्की डुमरिया प्राथमिक विद्यालय भंगही में मतदान करने पहुंचे । उन्होंने मतदान के बाद बूथ से बाहर निकलते हुए कहा कि मैंने अपनी जीत तथा बदलाव के लिए मतदान किया है ।
वहीं प्राथमिक विद्यालय घूरना हिंदी बूथ संख्या- 28 में एक गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग महिला को बजरंग दल के कार्यकर्ता मनोज सोनी ने अपने गोद में उठा कर बूथ तक लाकर वोट दिलवाया तथा पुनः उन्हें घर तक पहुंचा दिया । मनोज सोनी ने बताया कि 75 वर्षीय मसोमात साबिया देवी जो घूरना पंचायत के वार्ड 08 की रहने वाली है जो गंभीर बीमारी के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं तथा उन्होंने इच्छा जताया कि मुझे भी वोट डालना है। उनके मताधिकार को पूर्ण करने हेतु मेरा यह फर्ज था।
वहीं बताते चले कि 48 घंटों के लिए भारत नेपाल सीमा बंद कर दिया था। सीमा क्षेत्र में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए फुलकाहा एसएसबी के जवान सीमा पर गस्त लगाते देखे गए।