एमएलसी आवास में एक युवक की हत्या!

पटना, (खौफ 24) राजधानी पटना में नव निर्माणाधीन एमएलसी आवास में एक युवक की हत्या की गई है।एमएलसी आवास में युवक का शव मिला है। शव को बाउंड्री की ग्रिल में हाथ-पैर बांधकर लटकाया गया है। युवक की जेब से एक मोबाइल मिला है। शंका है कि कहीं दूसरी जगह हत्या कर के यहां नव निर्माणाधीन आवास पर बॉडी को बांध दिया गया है। अटल पथ से लगे आर ब्लॉक क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों के आवास है।

जहां विधान परिषद के सदस्यों के भी घर बने हुए हैं। एमएलसी फ्लैट के 20 नंबर के क्वार्टर में सुबह-सुबह एक युवक की लाश मिलने सनसनी फैल गई है। ये क्षेत्र सचिवालय थाना के अंतर्गत आता है। जानकारी के मुताबिक युवक के शरीर पर पिटाई के निशान है। और बताया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई और फिर लाश को लटका दिया गया है। हाईसिक्योरिटी जोन में घटी इस घटना से हर कोई हैरान है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सचिवालय डीएसपी ने जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया है। जो साक्ष्य जमा कर रही है। मृतक की उम्र 30 साल बताई जा रही है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999