बिहारशरीफ के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, कई मार्गों पर परिचालन बंद

बिहारशरीफ, राकेश सोहसराय अचानक पचाने नदी का जलस्तर बढ़ने से बिहारशरीफ के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी , कई मार्गों पर परिचालन बंद पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद पचाने नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अचानक जलस्तर बढ़ने से बिहारशरीफ के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है जिसके कारण कई मार्गो पर परिचालन बंद हो गया है ।

बिहारशरीफ के सोहसराय जलालपुर , आशानगर मार्ग पर 2 से 3 फीट तक पानी चल रहा है । खेतों में पानी जाने के कारण सब्जी और अन्य फसल डूब गए है ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग बेरोक टोक इस मार्ग पर आवागमन कर रहे है । इससे कभी भी खतरा हो सकता है । प्रशासन को चाहिए कि दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर दे ताकि कोई इस ओर आ जा नहीं सके।

हालांकि जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही डीएम शशांक शुभंकर, एसडीओ अभिषेक पलासिया घूम घूम कर जल स्तर का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं । ताकि किसी भी आपदा से तुरंत निपटा जा सके ।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999