
भारोत्तोलन प्रतियोगिता का किया गया उद्घाटन
पटना, (खौफ 24) राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17/19 भारोत्तोलन प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन सोमवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में विश्वजीत दयाल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पटना, श्री अंजन दत्ता, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, पटना तथा अरूण कुमार केसरी, अध्यक्ष योजना एवं विकास समिति, बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर एवं फिता काटकर किया।खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों एवं एक एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र से चयनित 216 खिलाड़ी, प्रशिक्षक/टीम प्रबन्धक भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वजीत दयाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए राज्य सरकार के द्वारा लगातार खेल संरचनाओं के निर्माण, बेहतर प्रशिक्षण, खिलाड़ियों को नौकरी सहित कई उल्लेखनीय प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप सभी इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए तथा अपने कठिन परिश्रम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना तथा राज्य का नाम रौशन करें। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अंजन दत्ता, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 ने अपने संबोधन में आयोजन समिति को बेहतर आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का खेल आयोजन से राज्य में प्रतिभाओं की पहचान करने में मदद मिलेगी।
अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने हरित पौधा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया तथा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक-सह-शारीरिक शिक्षा शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय पैनाल, पटना ने किया।
इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतियोगिता संचालन के लिए प्रतिनियुक्त राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी पदाधिकारी (लेवल-1 व 2) श्री उपेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, श्री दीपक कुमार,अभय सुन्दर, विजय कुमार, मुकेश कुमार,अरविन्द कुमार, अमरजीत कुमार, दुर्गेश कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, मो0 रूस्तम आलम, प्रेम बाबु माथुर, सत्य प्रकाश एवं रण्वीर कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उद्घाटन अवसर पर किरण कुमार झा, धीरेन्द्र कुमार पासवान, दीपक कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, सुरज कुमार, सुधांशु रंजन, अभिमन्यु कुमार, सुश्री मनीषा यादव, श्रीमती अभिलाषा पाण्डे आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सोमवार को संपन्न हुए विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के परिणाम इस प्रकार हैं:-
बालक अंडर-17 (49 कि0ग्रा0)
- आदित्य कुमार (सारण)
- सत्य कुमार (रोहतास)
- सन्नी कुमार (भोजपुर)